उदित वाणी, घाटशिला: संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में 18वां वार्षिक खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी चारों सदनों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को फलों की टोकरी देकर की गई.
खेल और अनुशासन का महत्व
विद्यालय की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल और व्यायाम जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं. यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि जीवन में अनुशासन भी लाते हैं.
फिटनेस का मंत्र
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य दीपक बजाज ने ‘सीखे, खेले और अभ्यास’ के महत्व को उजागर किया और छात्रों को खेलों के अभ्यास को निरंतर जारी रखने की सलाह दी.
खेल ध्वज और मार्च पास्ट
विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने खेल ध्वज को फहराया और चारों सदनों के छात्रों ने उसे सलामी दी. इसके बाद छात्रों ने मार्च पास्ट किया.
उद्घाटन और खेलों की शुरुआत
विद्यालय कप्तान सागर बिशई, मेघा शर्मा, खेल सचिव शोभिक पाल और प्रिया सिंह ने सीबीएससी क्लस्टर मीट द्वारा मशाल जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से छात्रों में नैतिक और मौलिक गुण विकसित होते हैं, जो उन्हें अच्छे नागरिक बनने में मदद करते हैं.
खेलों में बच्चों का उत्साह
कार्यक्रम के दौरान, कक्षा पहली से कक्षा 12वीं तक के छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. इसमें स्प्रिंट, रस्सी कूद, हुलाहुप रेस, सेक रेस, रिले रेस, हडल रेस जैसे खेल शामिल थे.
अभिभावकों की भागीदारी
कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों के लिए भी खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर विद्यालय प्रशस्ति का शोभा गानेरीवाल, विद्यालय प्रबंधक डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार, प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य दीपक बजाज, निर्मल झुनझुनवाला, लोकल मैनेजिंग कमिटी के सदस्य आनंद अग्रवाल, अनूप कुमार पटनायक, एसआर दत्ता, सुजाता वर्मा, संध्या मिश्रा, सास्वती राय पटनायक, इंद्र कुमार राय, मौसमी बनर्जी, सायंतन राय, विश्वजीत सीट, मिस्टू रानी दे आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।