उदित वाणी, चांडिल: चांडिल प्रखंड के भुयांडीह गांव में आयोजित मेले के तहत गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन ईचागढ़ की झामुमो विधायक सबिता महतो ने किया. उन्होंने फीता काटने और दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया.
सौहार्द और उत्साह का संदेश
अपने संबोधन में विधायक सबिता महतो ने सभी उपस्थित लोगों से शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्वक कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि पर्व और उत्सव समाज में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. इन्हें प्रेम और एकता के साथ मनाना चाहिए.
मेला समिति ने अतिथियों का किया सम्मान
कार्यक्रम से पहले मेला समिति ने मंचासीन अतिथियों का माला पहनाकर और अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया. यह मेला हर साल 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक भुयांडीह के ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में दूर-दराज से लोग शामिल होकर मेले का आनंद लेते हैं.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलू महतो, जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, धर्मु गोप, दिलीप महतो, बैद्यनाथ टुडु समेत मेला समिति के सभी सदस्य मौजूद थे. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेल-मिलाप का अनोखा संगम देखने को मिला.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।