उदित वाणी, जमशेदपुर: यातायात विभाग, साकची थाना, नेहरू युवा केंद्र एवं करीम सिटी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्त्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय और विद्यार्थियों, दोनों को यातायात नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या के बारे में जागरूकता फैलाना और युवाओं के बीच जिम्मेदार व्यवहार को विकसित करना था.
यातायात पुलिस उपाधीक्षक नीरज ने सड़क सुरक्षा के मुख्य विषयों पर संवादात्मक सत्र दिए. एनएसएस स्वयंसेवकों ने जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज में शपथ समारोह आयोजित किया जिसमें यातायात नियंत्रक शंकर कुमार ने कॉलेज के विधार्थियो के साथ यातायात नियमों का पालन करने, जिम्मेदारी से गाड़ी चलाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने की शपथ ली.
कार्यक्रम में यातायात पुलिस उपाधीक्षक नीरज, यातायात नियंत्रक शंकर कुमार, जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज़, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आले अली, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक सैयद साजिद परवेज ने उपस्थित होकर एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।