उदितवाणी, कांड्रा: गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत और परियोजना निदेशक आईटीडीए आशीष अग्रवाल समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.
समारोह की भव्यता और विभागों की भूमिका
उपायुक्त ने बैठक में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर की जाने वाली तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समारोह की सभी गतिविधियाँ सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप होनी चाहिए. इस बार भी पूर्व वर्ष की तरह प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा.
झांकियों में सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन
गणतंत्र दिवस पर विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों में वर्तमान सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखाई जाएगी. इन झांकियों में ग्रामीण विकास अभिकरण, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, कृषि एवं पशुपालन विभाग, अग्निशमन विभाग, पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल समेत कई अन्य विभाग शामिल होंगे. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि ये झांकियाँ जन-आकांक्षाओं के अनुरूप और जिला की संस्कृति तथा विकास की गाथाओं को दर्शाती हों.
साफ-सफाई और सजावट के निर्देश
उपायुक्त ने नगर के सभी चौक-चौराहों की साफ-सफाई और रंगीन रोशनी से सजाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी सरायकेला को निर्देशित किया. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मुख्य समारोह स्थल की साफ-सफाई और सजावट समय पर पूरी हो.
सम्मान और पुरस्कार वितरण
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान तीन प्लाटुन और तीन झांकियाँ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित की जाएंगी. इसके साथ ही जिला के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी सम्मानित किया जाएगा.
रिहर्सल और अंतिम तैयारी
गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्ण तैयारियों की रिहर्सल 24 जनवरी को फूल ड्रेस रिहलसल के रूप में की जाएगी. इस कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, एसएसबी, होम गार्ड, एनसीसी और विभिन्न विद्यालयों के कुल 11 प्लाटून भाग लेंगी. ये सभी प्लाटून 21 जनवरी से 24 जनवरी तक पूर्वाभ्यास करेंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।