उदित वाणी, जमशेदपुर: जे.एच. तारापोर स्कूल में 25 मार्च की शाम को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ वार्षिक सम्मान समारोह “रिकग्निशन नाइट” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई, उसके बाद बच्चों ने एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. यह आयोजन उन छात्रों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी असाधारण उपलब्धियों का प्रदर्शन किया.
समारोह में अतिथि का स्वागत
इस विशेष अवसर पर डॉ. विनीता सिंह, जनरल मैनेजर मेडिकल सर्विसेज (टाटा स्टील), मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं. उन्होंने पुरस्कार प्रदान किए और बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. इस समारोह ने छात्राओं की कड़ी मेहनत और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित किया.
पुरस्कार वितरण
इस कार्यक्रम में पुरस्कारों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा गया, जिनमें शैक्षिक योग्यता, नैतिक दृढ़ता, सदाचार और जिम्मेदार छात्रा जैसे मानक शामिल थे. साथ ही, विशेष पुरस्कारों में ओलंपियाड, खेलकूद और सामाजिक कार्यों में योगदान को भी शामिल किया गया.
पुरस्कार विजेताओं की सूची
1. ऑल-राउंडर पुरस्कार (माध्यमिक स्कूल) – प्रज्ञा भारद्वाज (कक्षा 8)
2. ऑल-राउंडर हाइ स्कूल उपप्रधानाचार्य पुरस्कार – साक्षी महतो (कक्षा 10)
3. ऑल-राउंडर सीनियर सेकेंडरी (नर्गिस मदान पुरस्कार) – बी. प्रत्युषा (कक्षा 12)
4. प्रधानाचार्या पुरस्कार – तस्मिया फातिमा (कक्षा 12)
5. अफिया मिराज (कक्षा 12) को पीपल फॉर चेंज के संस्थापक शौविक साहा द्वारा उनके सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया.
6. “टीचर रिंकू सेहरा मानविकी पुरस्कार” – श्रेया (कक्षा 12) को प्रदान किया गया.
सामाजिक योगदान की सराहना
कार्यक्रम के दौरान, चेयरमैन बेली बोधनवाला ने MCKS संस्था और जरूरतमंदों की देखभाल के लिए नोरा शिवा को विशेष सहयोग राशि प्रदान की, जो 2009 से निरंतर इन सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. उनका यह कदम इंसानियत की मिसाल बना.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।