उदित वाणी, जमशेदपुर: मारवाड़ी सम्मलेन जुगसलाई शाखा द्वारा 11 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम “रंग बरसे” का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम शाम 6.30 बजे से श्री राजस्थान शिव मंदिर, एम रोड, जुगसलाई में आयोजित होगा. इस आयोजन में समाज के सभी सदस्य भाग लेंगे और एक दूसरे के साथ होली का आनंद मनाएंगे.
मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस खास अवसर पर चक्रधरपुर से धर्मेंद्र केजरीवाल एंड पार्टी राजस्थानी लोक गीतों और संस्कृति से जुड़ी प्रस्तुतियां देंगे. इसके अलावा, कोलकाता से एक डांस ट्रूप भी पधार रहा है, जो सभी उपस्थित लोगों का मनोरंजन करेगा. इस कार्यक्रम में ठंडाई और अल्पाहार की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे उपस्थित लोगों को स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा.
कार्यक्रम संयोजन में प्रमुख योगदान
मारवाड़ी सम्मलेन जुगसलाई शाखा के अध्यक्ष लिप्पु शर्मा, कोषाध्यक्ष अनीस खिरवाल, महासचिव मंटू अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक उमेश खिरवाल का इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान है. इन सभी के प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है.
संगठनों का सहयोग
इस होली मिलन कार्यक्रम में मारवाड़ी सम्मलेन जुगसलाई शाखा के साथ-साथ अन्य कई संगठन भी शामिल होंगे. इनमें मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा, मारवाड़ी युवा मंच अचीवर्स शाखा, मारवाड़ी युवा मंच आकृति विल्स शाखा, अग्रवाल सम्मलेन जुगसलाई शाखा, श्री राणीसती सत्संग समिति टाटानगर और श्री श्याम रात्रि निशान यात्रा समिति शामिल हैं. इन संगठनों के सहयोग से कार्यक्रम और भी रंगीन और हर्षोल्लास से भरा होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।