उदित वाणी, चाकुलिया: रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल का वार्षिकोत्सव मंगलवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. इस अवसर पर विभिन्न विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की.
कार्यक्रम की शुरुआत
समारोह की शुरुआत सम्मानित अतिथियों स्वामी इष्टवा प्रेमानंद महाराज, स्वामी परितत्वानंद महाराज, सचिन मलिक कुमार खान और पंपा खान द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई. इसके बाद अतिथियों का स्वागत गाजे-बाजे और गुलदस्ते से किया गया. स्वागत गीत के रूप में सोनाली मुखर्जी के नेतृत्व में “रामकृष्ण शरणाम” गाया गया और छात्रों ने स्वागत प्रस्तुति दी.
समारोह में महत्वपूर्ण वक्तव्य
स्वामी इष्टवा प्रेमानंद महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि एकाग्रचित्त से किया गया परिश्रम ही सफलता की कुंजी है. सत्य, लक्ष्य और इच्छा शक्ति जीवन के सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं. नचिकेता की तरह आत्मविश्वास और दृढ़ विश्वास से जीवन को साकार करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि सतत परिश्रम से ही हम जीवन के पथ पर सफल हो सकते हैं.
स्वामी परितत्वानंद ने कहा कि छात्र जीवन, जीवन की पहली कड़ी है, जिसमें हम अनुभवों और शिक्षकों से सीखते हैं. यही सीख हमें जीवन में लक्ष्य निर्धारण में मदद करती है और हमें सफलता की ओर अग्रसर करती है.
कार्यक्रम का संचालन और सम्मान
समारोह का संचालन शिक्षक सोमन दे, सेलिना परवीन और छात्रा श्रेया परी ने संयुक्त रूप से किया. प्रिंसिपल शांतनु दत्ता ने अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की सराहना की. समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर वातावरण को जीवंत बना दिया.
अंतिम सम्मान
कार्यक्रम के समापन पर छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया. उपस्थित गण्यमान्य व्यक्तियों में दुर्गा दत्त लोधा, अभय कुमार मोहंती, गौतम चक्रवर्ती, सरोजा गांगुली, वकील अहमद, सौरभ बारिक, शालिनी मिश्रा, पीके महंती, नदीम बेसरा, बिपाशा मंता, शीला महतो, गुलरिया जीना, विनीता बाग, माला हांसदा, देवाशीष मंडल, पवित्र मंडल आदि प्रमुख थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।