उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम परिसर में सोमवार को सूर्य मंदिर समिति की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने की, जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. बैठक में विभिन्न आयोजनों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया और आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई.
राम मंदिर की पांचवीं वर्षगांठ पर भव्य आयोजन
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्रीराम मंदिर स्थापना की पांचवीं वर्षगांठ फरवरी माह में पूरे धूमधाम से मनाई जाएगी. इस दौरान सात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए देश के प्रसिद्ध राम कथा वाचकों को आमंत्रित किया जाएगा. अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 22 फरवरी 2025 को होगा, और 1 मार्च को महाप्रसाद वितरण के साथ यह समापन होगा.
पतंग महोत्सव का आयोजन
बैठक में यह भी तय किया गया कि 15 जनवरी को सूर्यधाम परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर एक भव्य पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के युवा और महिलाएं हिस्सा लेंगी, और पतंगों की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही खिचड़ी प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा.
रघुवर दास की मुख्य संरक्षक के रूप में नियुक्ति
सूर्य मंदिर समिति के पुनः संरक्षक के रूप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का मनोनीत किया गया. इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया. रघुवर दास ने इस नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सूर्य मंदिर समिति के साथ जुड़ना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समिति के द्वारा किए गए पिछले सभी आयोजन सफलता के साथ संपन्न हुए हैं और वे भविष्य में होने वाले आयोजनों में पूरी तरह से सहयोग देंगे.
चंद्रगुप्त सिंह का योगदान
सूर्य मंदिर के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने रघुवर दास को मुख्य संरक्षक बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि समिति आगामी श्रीराम मंदिर वर्षगांठ समारोह को श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाने की योजना बना रही है. इसके अलावा मंदिर परिसर की सजावट और रखरखाव को नई ऊर्जा के साथ किया जाएगा.
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य
बैठक में समिति के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा और मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने मंच संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन दिया. बैठक में लक्ष्मीकांत सिंह, अखिलेश चौधरी, शशिकांत सिंह, प्रेम झा, कंचन दत्ता, कृष्णमोहन सिंह, और कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।