उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले में ईद, सरहुल और रामनवमी के अवसर पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने जिलेवासियों का हृदय से आभार जताया है.
तीनों पर्वों का शांतिपूर्ण समापन
जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने संयुक्त रूप से जनता, शांति समिति, पुलिस बल, प्रशासनिक सहयोगियों और मीडिया को धन्यवाद दिया है. उपायुक्त ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि इन तीन प्रमुख पर्वों के सफल और सौहार्दपूर्ण आयोजन में सभी वर्गों का योगदान सराहनीय रहा है.
सामूहिक प्रयासों से बनी मिसाल
उपायुक्त ने कहा कि बिना किसी तनाव या अप्रिय घटना के तीनों त्योहार संपन्न होना इस बात का प्रमाण है कि प्रशासन और जनता जब साथ मिलकर कार्य करते हैं, तो परिणाम अनुकरणीय होते हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार प्रशासन के साथ सहयोग करें.
एसपी का भी धन्यवाद संदेश
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने भी पर्वों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर जिले के नागरिकों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि सभी ने अनुशासन और भाईचारे का परिचय दिया, जिससे जिले में अमन-चैन कायम रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।