उदित वाणी, जमशेदपुर:भारत की स्टार शटलर और ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधू ने रविवार को अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई से उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गईं. यह समारोह पारंपरिक तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं. इस खास दिन पर दोनों का जोड़ा बेहद खूबसूरत नजर आ रहा था, और परिवार के सदस्यों तथा करीबी लोगों की उपस्थिति में यह शादी बेहद यादगार बनी.
शादी में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पीवी सिंधू और वेंकट दत्ता साई की शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. उन्होंने लिखा “कल शाम उदयपुर में हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साईं के विवाह समारोह में शामिल होकर मुझे बहुत खुशी हुई और मैंने जोड़े को उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया”
कौन हैं वेंकट दत्ता साईं?
पीवी सिंधू के पति वेंकट दत्ता साईं एक वरिष्ठ आईटी प्रोफेशनल और पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनके पिता, जी.टी. वेंकटेश्वर राव, इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में अधिकारी थे. यह दिलचस्प है कि पीवी सिंधु ने हाल ही में इस कंपनी का नया लोगो लॉन्च किया था, जो उनके और वेंकट दत्ता साईं के संबंधों को दर्शाता है.साई ने जेएसडब्ल्यू और सौर एप्पल एसेट मैनेजमेंट में कार्य किया है. दिसंबर 2019 से वे पॉज़िडेक्स टेक्नोलॉजीज में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज़, हैदराबाद स्थित एक डीप-टेक कंपनी है जो ग्राहक खुफ़िया और डेटा प्रबंधन समाधानों में विशेषज्ञता रखती है. इसकी स्थापना साल 2003 में हुई थी.
शादी के इस खास मौके पर शुभकामनाएं
इस जोड़े के विवाह में मौजूद मेहमानों ने सिंधू और उनके जीवनसाथी को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. यह विवाह केवल एक जोड़े के लिए नहीं, बल्कि पूरे खेल जगत और उनके चाहने वालों के लिए एक बेहद खास और खुशी का पल था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।