उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित एनआईटी कैम्पस के डीएवी पब्लिक स्कूल में आज क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया. इस खुशी के मौके पर नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने हिस्सा लिया. स्कूल में छोटे बच्चों की हंसी और खुशी से वातावरण गूंज उठा.
बच्चों के बीच सांता क्लॉज का जादू
इस अवसर पर, बच्चों को लाल और सफेद ड्रेस में सजे हुए देखा गया. शिक्षिकाओं ने सांता क्लॉज का रूप धारण कर बच्चों के बीच चॉकलेट वितरित की. इस पल ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाकर क्रिसमस की खुशियों को और भी बढ़ा दिया.
प्राचार्य ने दी बधाई
स्कूल के प्राचार्य और एआरओ ओ पी मिश्रा ने बच्चों को क्रिसमस और आने वाले नए वर्ष की शुभकामनाएं दीं. उनके आशीर्वाद से इस आयोजन में एक नया उत्साह और जोश भर गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।