उदित वाणी, आदित्यपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह समिति ने शिव मंदिर परिसर, आदित्यपुर-01 में नेताजी की 128वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई. आजादी आंदोलन के महानायक और असाधारण विचारक नेताजी की याद में इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए.
चित्रांकन और एकल गीत प्रतियोगिता
कार्यक्रम की शुरुआत चित्रांकन और एकल गीत प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. स्वागत गान के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत हुई. अंबिका कुमारी के नेतृत्व में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद आलोक तनय सरकार और अंबिका कुमारी ने व्यक्तिगत प्रस्तुतियां दीं.
मुख्य कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण
मुख्य कार्यक्रम में नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतम महतो ने की, जबकि प्रोग्रेसिव कल्चरल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अजय राय मुख्य अतिथि रहे. बचपन बचाओ अभियान के आशीष कुमार धर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे.
अतिथियों ने चित्रांकन और एकल गीत प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए अतिथियों ने नेताजी के संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की.
आयोजन में सहयोग
कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी विशाल कुमार और रूपा सरकार ने निभाई. आयोजन को सफल बनाने में मौसमी मित्रा, रिमझिम कुमारी, उत्तम प्रताप, देवा मुखी, विजय राज, दीपक कुमार, रिया कुमारी, रेहान कुमार, अभिषेक झा, हर्ष कुमार, आर्यन राज, आयुष कुमार, हर्षित कुमार, अंकित चौहान, बबलू प्रसाद, अभिषेक प्रसाद और सुशांत सरकार का विशेष योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन नितेश झा ने किया.
क्या आप जानते हैं?
नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने स्वतंत्रता संग्राम को नया आयाम देते हुए देश को ‘जय हिंद’ का नारा दिया था, जो आज भी हर भारतीय के दिल में गूंजता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।