उदित वाणी, जमशेदपुर: श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधन की सदस्य मौमिता महतो शामिल हुईं. कार्यक्रम का शुभारंभ नेताजी के तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ. इसके पश्चात उनके जीवन, संघर्ष और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए. इस अवसर की महत्ता स्पष्ट करते हुए श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्राचार्या रचना रश्मि ने नेताजी के व्यक्तिव पर प्रकाश डालते हुए नेताजी के प्रखर नेतृत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर बीएड तथा डीएलएड के विद्यार्थयो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।