उदित वाणी, जमशेदपुर: बी. ए. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (BACET), जमशेदपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 2025 बड़े उत्साह और वैज्ञानिक चेतना के साथ मनाया गया. इस वर्ष की थीम रही—“नवाचार के माध्यम से सतत भविष्य को सशक्त बनाना”, जो तकनीकी प्रगति को सामाजिक और पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी से जोड़ती है.
स्वागत भाषण से आरंभ, विचारों से समृद्ध हुआ मंच
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रभारी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रत्यंचा प्रसाद के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की महत्ता और थीम की सामयिकता पर प्रकाश डाला.कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एस. के. सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा संकट और संसाधनों की सीमितता जैसे मुद्दों के समाधान में प्रौद्योगिकी की भूमिका अब महज़ एक विकल्प नहीं, बल्कि एक उत्तरदायित्व बन चुकी है.
तकनीक का सामाजिक उत्तरदायित्व: नए युग की सोच
डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में नवीकरणीय ऊर्जा, आपूर्ति शृंखला में कार्बन उत्सर्जन की कटौती, स्मार्ट लॉजिस्टिक्स और कृषि अपशिष्ट से ऊर्जा उत्पादन जैसे उदाहरणों से यह स्पष्ट किया कि आज के नवाचार केवल वैज्ञानिक उपलब्धियाँ नहीं, बल्कि मानवता और पृथ्वी के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी का प्रतिबिंब हैं.“घटाओ, पुनः प्रयोग करो, पुनः चक्रण करो” जैसे सिद्धांतों को अपनाकर परिपत्र अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना अब औद्योगिक विकास का अनिवार्य हिस्सा बनता जा रहा है.
वीडियो प्रस्तुति और तकनीकी दृष्टिकोण
इस अवसर पर एक विशेष वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के इतिहास और ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन तकनीक की निर्णायक भूमिका को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया. यह प्रस्तुति दर्शकों को विज्ञान और रक्षा प्रौद्योगिकी के समन्वय की वास्तविकता से रूबरू कर गई.
प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की तकनीकी दक्षता की परीक्षा
कार्यक्रम के अंतर्गत कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड टेस्ट और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. आयोजन की सफलता में संबंधित विभागों के समन्वयकों की भूमिका सराहनीय रही.
विजेताओं की सूची: टाइपिंग प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार: नज़रीन आरा, सीएसई विभाग, तृतीय सेमेस्टर
द्वितीय पुरस्कार: बाबुल हलदार, ईईई विभाग, छठा सेमेस्टर
सफल समापन और प्रेरणादायक संदेश
कार्यक्रम का समापन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) विभाग के विभागाध्यक्ष हिमाद्री भूषण महापात्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. इस आयोजन में सभी विभागों के शिक्षकों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी ने इसे एक प्रेरणादायक और सफल आयोजन बना दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।