उदित वाणी, जमशेदपुर: कबीर मेमोरियल उर्दू उच्च विद्यालय, ज़ाकिरनगर, मानगो में मातृ दिवस का आयोजन सादगी, सम्मान और सृजनात्मकता के साथ हुआ. विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को रंगों और शब्दों में पिरोकर माताओं को समर्पित किया.
पेंटिंग प्रतियोगिता में उभरी मातृत्व की भावनात्मक तस्वीरें
कार्यक्रम की शुरुआत एक पेंटिंग प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने मातृत्व, त्याग, स्नेह और नैतिक मूल्यों को कलात्मक अभिव्यक्ति दी. उनकी चित्रकारी में माँ की ममता, परिश्रम और आदर्शों की जीवंत झलक देखने को मिली.
विचार मंच पर छात्रों ने बाँधा समां
कार्यक्रम के दूसरे चरण में छात्रों ने माताओं के महत्व पर अपने विचार रखे. वक्ताओं ने माँ को जीवन की प्रथम शिक्षक बताते हुए उनके बिना समाज की कल्पना को अधूरा माना. संचालन शिक्षकों पसारूल इस्लाम और शाइस्ता यासमीन ने संयुक्त रूप से किया.
मान-सम्मान के साथ माँओं को किया गया सम्मानित
विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से उन विद्यार्थियों की माताओं को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया, जिनका शैक्षणिक प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा है. सचिव मतीनूल हक अंसारी और सलाहकार रिज़्वान अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि माँ का स्थान ईश्वर के बाद आता है. वह परिवार की आत्मा और समाज की रीढ़ होती हैं.
प्रतियोगिता के विजेताओं की सूची
लड़कों में:
मोहम्मद सुलेमान (कक्षा X A) – प्रथम स्थान
खुश नूद (कक्षा IX A) – द्वितीय स्थान
मोहम्मद अदनान (कक्षा X C) – तृतीय स्थान
लड़कियों में:
आहिस्ता परवीन (कक्षा X B) – प्रथम स्थान
महजबीन परवीन (कक्षा X D) – द्वितीय स्थान
ज़ाहेरा खातून (कक्षा VIII B) – तृतीय स्थान
इन विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।