उदित वाणी, जमशेदपुर: आज श्रीनाथ होम्स ग्लोबल सोसाइटी परिसर में मॉर्निंग स्टार किड्स स्कूल की ओर से “ब्रेन गुरु माइंड एक्टिवेशन” कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस विशेष कार्यशाला में बच्चों को आंखें बंद कर वस्तुओं को समझने और पहचानने की अनोखी विधि सिखाई गई.
निशुल्क डेमोंस्ट्रेशन ने खींचा ध्यान
आज आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत एक निशुल्क डेमोंस्ट्रेशन भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों ने आंखें बंद कर वस्तुओं की पहचान कर अपने सीखने की क्षमता का प्रदर्शन किया. इस तकनीक से बच्चों की एकाग्रता, स्मरण शक्ति और मानसिक सक्रियता बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया.
स्कूल में मिलती है विविध गतिविधियों की शिक्षा
मॉर्निंग स्टार किड्स स्कूल में नन्हे बच्चों को “एबकस” और “बेबी एबकस” की शिक्षा भी दी जाती है, जिससे उनके गणितीय कौशल में मजबूती आती है. इसके साथ ही स्कूल में ड्राइंग और डांस की नियमित कक्षाएं भी चलाई जा रही हैं, जो बच्चों के रचनात्मक विकास में सहायक साबित हो रही हैं.
अभिभावकों ने की पहल की सराहना
कार्यक्रम में उपस्थित कई अभिभावकों ने इस अभिनव पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं बच्चों के मानसिक विकास में सकारात्मक भूमिका निभा सकती हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।