उदितवाणी, कांड्रा: कांड्रा पंचायत के लाहकोठी बजरंगबली मंदिर के समीप समाजसेवी डॉक्टर जोगेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में मातृ-पितृ पूजन दिवस हर्षोल्लास और भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. समारोह की शुरुआत माता-पिता के स्वागत से हुई, जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर विद्यार्थियों ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
भावुक हुए माता-पिता, बच्चों ने किया तिलक और पुष्पांजलि
कार्यक्रम में बच्चों ने चंदन-तिलक लगाकर और पुष्पमाला अर्पित कर अपने माता-पिता का अभिवादन किया. इस भावुक क्षण को देखकर कई अभिभावकों की आंखें नम हो गईं. बच्चों और अभिभावकों ने मिलकर गीत-संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया.
संस्कारयुक्त शिक्षा ही सच्ची शिक्षा
समाजसेवी डॉक्टर जोगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य केवल विद्या प्राप्त करना नहीं, बल्कि संस्कारों को आत्मसात करना भी है. उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता के प्रति सम्मान और कर्तव्य निभाने का संकल्प दिलाया.
संस्कृति और परंपरा से जुड़ने की पहल
कांड्रा स्टेशन मास्टर एन.के. पांडेय और स्टेशन प्रबंधक सुकेश कुमार ने कहा कि आधुनिक भौतिकवादी युग में हम अपनी सनातन संस्कृति और मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों के मन में अपने माता-पिता और बड़ों के प्रति सम्मान और श्रद्धा की भावना विकसित करना है.
उत्साह और उमंग से भरा माहौल
इस आयोजन को लेकर बच्चे और अभिभावक बेहद उत्साहित नजर आए. पूरे कार्यक्रम की लोगों ने खूब सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल बताया.
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर समाजसेवी डॉक्टर जोगेंद्र प्रसाद महतो, कांड्रा स्टेशन मास्टर एन.के. पांडेय, स्टेशन प्रबंधक सुकेश कुमार, गौरी प्रसाद, शिक्षक कालीचरण महतो, हरीश चंद्र विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक जगदुर्लभ महतो, शिक्षक रंजीत श्रीवास्तव, अर्जुन सिंह, बंगाली गिरी, बृजेश मिश्रा, के.एन. सिंह, राम राज मिश्रा, डॉक्टर मानव कुमार प्लाजा, ममता दास, जोबा दास, मनीषा देवी, सुनीता प्रमाणिक, प्रेम लता देवी, निशा कुमारी गुप्ता, क्रांति देवी, नीला मिश्रा और कांड्रा पंचायत के पूर्व उपमुखिया सुबोध सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।