उदित वाणी, बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में 7 मार्च को नौवां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में 20 गरीब कन्याओं का वैदिक रीति से विवाह संपन्न होगा. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में यह आयोजन पिछले आठ वर्षों से हो रहा है, जिसमें अब तक 200 से अधिक कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ है. इनमें से अधिकांश कन्याएं अनुसूचित जाति एवं जनजाति से थीं.
गरीब कन्याओं के विवाह में समाज का योगदान
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. गोस्वामी ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई माता-पिता अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पाते. सामूहिक विवाह समारोह इसी समस्या का समाधान है, जहां समाज एकजुट होकर बेटियों को आशीर्वाद देता है. कार्यक्रम में हजारों अतिथि शामिल होते हैं और प्रत्येक जोड़े का वैदिक रीति से विवाह कराया जाता है.
सामाजिक समरसता का प्रतीक
डॉ. गोस्वामी ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर समाज बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एकजुट होता है. यह आयोजन एक सामाजिक आंदोलन का रूप ले चुका है. समारोह पूर्णत: पॉलिथिन और प्लास्टिक मुक्त होगा.
वर-वधू के लिए विशेष व्यवस्था
विवाह के पूर्व वर-वधू का रजिस्ट्री मैरेज कराया जाएगा. दूल्हा विवाह मंडप में नशीले पदार्थों का सेवन न करने, घरेलू हिंसा से बचने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेगा. वर-वधू को दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुएं भेंट की जाएंगी.
समारोह के मुख्य आकर्षण
इस समारोह में 25,000 अतिथियों को आमंत्रित किया जाएगा. बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव, सुमन कल्याण मंडल, अर्धेंदु प्रहराज समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. वक्ताओं ने डॉ. गोस्वामी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि गरीब परिवार उनकी ओर उम्मीद भरी नजरों से देखते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।