उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो एनएच 33 स्थित वसुन्धरा स्टेट (निकट इरीगेशन कॉलोनी) में सात दिवसीय त्रिशूल शिव महापुराण कथा का आयोजन 25 दिसम्बर, बुधवार से शुरू होगा. यह कथा 01 जनवरी, बुधवार तक चलेगी. श्रीधाम वृन्दावन के स्वामी वृजनंदन शास्त्री जी महाराज रोजाना संध्या 04 बजे से 07 बजे तक भगवान शिव के विभिन्न रूपों पर प्रकाश डालते हुए कथा वाचन करेंगे.
कथा वाचन में विशेष आकर्षण
स्वामी वृजनंदन शास्त्री जी महाराज के द्वारा व्यासपीठ से कथा वाचन के दौरान भगवान शिव के अलग-अलग रूपों की झांकियों का दर्शन भी कराया जाएगा. इस धार्मिक आयोजन का आयोजन किरण-उमाशंकर शर्मा परिवार द्वारा किया जा रहा है, और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
25 दिसम्बर, बुधवार को कलश यात्रा के साथ श्री शिव कथा का शुभारंभ होगा. इसके बाद कथा का नियमित रूप से आयोजन होगा. इस धार्मिक महोत्सव का समापन 01 जनवरी, बुधवार को भव्य भंडारे के साथ होगा.
सीधा प्रसारण होगा आस्था चैनल पर
कृष्णा शर्मा काली (जिला कोषाध्यक्ष भाजपा) ने बताया कि इस शिव कथा महोत्सव का प्रसंग आस्था चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस धार्मिक आयोजन का लाभ उठा सकेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।