उदित वाणी, आदित्यपुर: टाटा पावर, दिल्ली यूनिट द्वारा नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित लाईन मैन दिवस कार्यक्रम में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के सहायक अभियंता संजय महतो को सम्मानित किया गया. उन्हें मेडल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर झारखंड की उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली.
झारखंड की मजबूत भागीदारी
इस कार्यक्रम में संजय महतो झारखंड की लाइनमैन टीम का नेतृत्व कर रहे थे. उनकी टीम में रंजीत महतो, थॉमस चॉम्पिया और आलोक कुमार सिन्हा भी शामिल थे. इस राष्ट्रीय मंच पर झारखंड ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई और पूरे देश से आए करीब 400 प्रतिभागियों के बीच अपनी श्रेष्ठता साबित की.
सफलता के पीछे समर्पण
संपर्क करने पर संजय महतो ने झारखंड का नाम रोशन करने पर गर्व जताया. उन्होंने कहा कि इस आयोजन में भाग लेना और राज्य का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है. साथ ही, उन्होंने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में झारखंड की टीम का हिस्सा बनने का अवसर दिया.
झारखंड का प्रदर्शन अव्वल
संजय महतो के अनुसार, इस आयोजन में झारखंड का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा. टीम की देखरेख की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी सुमन कुमार को सौंपी गई थी, जिनकी मार्गदर्शन में झारखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।