उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कार्यकारिणी समिति की बैठक ए के श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में यज्ञ की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
यज्ञशाला की पूर्णता और कारीगरों को सम्मान
बैठक में बताया गया कि यज्ञशाला का निर्माण पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है. इसके बाद यज्ञशाला को तैयार करने वाले कारीगरों को सम्मानित कर विदा किया गया. यह यज्ञ की सफलता में उनके योगदान को स्वीकारने का एक महत्वपूर्ण अवसर था.
कोष संग्रह की योजना
बैठक में महायज्ञ के लिए कोष संग्रह बढ़ाने के सुझाव पर भी चर्चा की गई. इसके तहत 5 हजार रुपये का योगदान देने वालों को संरक्षक बनाने का प्रस्ताव रखा गया. यह कदम यज्ञ के आयोजन को और भी सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण माना गया.
प्रमुख उपस्थित लोग
इस अवसर पर शंभूनाथ सिंह, अरविंद कुमार, कन्हैयालाल अग्रवाल, रवींद्रनाथ चौबे, सुधीर सिंह, राजीव नयन पांडे, विनोद अग्रवाल, एल एन ओझा, संजय तिवारी, सुनील कुमार सिंह, अनिल तिवारी, प्रकाश मेहता, रमेश अग्रवाल, विद्यार्थी पांडे, ज्योतिषाचार्य रमेश उपाध्याय, राकेश सिंह, उदय शंकरम, देवांग मुखी, श्रीराम ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. बैठक का धन्यवाद ज्ञापन रवींद्रनाथ चौबे ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।