उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड क्षत्रिय महिला संघ, सिदगोड़ा इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से सेलिब्रेशन हॉल, बारीडीह में किया गया. इस कार्यक्रम में संघ की संरक्षिका सुमित्रा देवी, अध्यक्ष डॉ. कविता परमार, महासचिव मंजू सिंह और सभी 12 इकाइयों के अध्यक्ष, महासचिव एवं केंद्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर सभी को सम्मानित किया गया और होली की रंगीन धूमधाम का आनंद लिया गया.
संगीत और रंगों का संगम
समारोह में उपस्थित महिलाओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली के इस पर्व का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. साथ ही, फगुआ गीतों का आनंद लिया गया और महिलाओं ने चैता गीत गाकर कार्यक्रम को और भी रंगीन बना दिया.
कार्यक्रम का संचालन और आयोजन
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रीति चौहान ने किया. आयोजन की जिम्मेदारी सिदगोरा इकाई की अध्यक्ष मनोरमा सिंह ने अपनी पूरी टीम के साथ बखूबी निभाई. इस आयोजन ने सभी उपस्थितों को एकता और भाईचारे का संदेश दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।