उदित वाणी, आदित्यपुर: आखिल भारतीय कायस्थ महासभा, सरायकेला-खरसावाँ जिला इकाई द्वारा रविवार को आदित्यपुर स्थित होटल गुडविल में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रेजुएट कॉलेज की पूर्व प्राचार्य प्रो. स्नेहलता सिन्हा और महासभा के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया.
कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानन्द के विचारों और उनके योगदान को मान्यता देने का एक महत्वपूर्ण अवसर था.
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस अवसर पर महासभा के महामंत्री गिरीश चंद्र प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, प्रभात कुमार, अतुल चंद्र, इन्द्रदेव प्रसाद, प्रणव शंकर, सुमन प्रसाद, नीरज सिन्हा, पंकज, दीपक कुमार, राजीव अंबष्ट, मुकेश दास, संजीत, अजीत कर्ण, दिवाकर, सुनील आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।