उदित वाणी, जमशेदपुर: आगामी 21 जनवरी को करीम सिटी कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. इसी परंपरा के तहत आज प्रथम पाली में निबंध लेखन की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 54 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का विषय था ‘करीम्स ट्रस्ट के शैक्षणिक योगदानों से जमशेदपुर का बदलता परिदृश्य’.
द्वितीय पाली में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 14 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता का विषय ‘मिश्रित शिक्षा भारतीय शिक्षा के लिए उपयुक्त है’ था. उपरोक्त दोनों प्रतियोगिताएं हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी और बंगला भाषाओं में आयोजित की गईं. निर्णायक की भूमिका में डॉ इफ्तिखार नबी, डॉ शाहबाज अंसारी, डॉ बसूधरा राय, डॉ नेहा तिवारी, डॉ ओम प्रकाश सिंह देव, डॉ एस सी गुप्ता और डॉ संध्या सिंहा उपस्थित थे.
प्रतियोगिताओं में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार के लिए विद्यार्थियों का चयन किया गया. सभी चयनित विद्यार्थी स्थापना दिवस की सभा में पुरस्कृत किए जाएंगे. सभा का शुभारंभ प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज के प्रेरक शब्दों से हुआ. सभा के अंत में कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ याहिया इब्राहीम ने विजेताओं के नामों की घोषणा की और सभी निर्णायकों तथा प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने सभी को कल होने वाली गजल प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।