उदित वाणी, पोटका: शंकरदा पंचायत के शंकरदा गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में सातवां जन औषधि दिवस मनाया गया. इस अवसर पर डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देशानुसार पीएलवी चयन कुमार मंडल भी उपस्थित रहे.
ग्रामीणों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
स्वास्थ्य केंद्र की सीएचओ सरिता तीरु ने ग्रामीणों को जन औषधि दिवस का महत्व समझाया. उन्होंने बताया कि 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुरुष और महिलाओं की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और मानसिक स्थिति की नियमित जांच इसी स्वास्थ्य केंद्र में की जाएगी.
बीमारी की पहचान और उपचार
अगर किसी व्यक्ति में किसी बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसका इलाज यहीं किया जाएगा. साथ ही, जरूरत पड़ने पर काउंसलिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनय कृष्ण दास, मुखिया सार्जेम मार्डी, पोटका सीएचसी से धर्मपाल मंडल, ग्राम स्वास्थ्य समिति के सचिव तापस कुमार गोप, सहिया साथी ममता भक्त, स्वास्थ्य सहिया जयंती भक्त, सुशीला गोप, सुभद्रा भक्त, सेविका गण समेत कई लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।