उदित वाणी, चाईबासा : जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता और पोषण पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन जिला जनसंपर्क कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलखो, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मुख्य रूप मौजूद रहे. पाक कला प्रतियोगिता में सहायिकाओं के द्वारा विभिन्न व्यंजन को प्रदर्शनी में लगाया है.
उपायुक्त ने कहा कि पाक कला को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला के तरफ से प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने सभी सेविका और सहायिका की सराहना करते हुए कहा कि उपलब्ध स्थानीय सामग्री से निर्मित व्यंजन को बच्चों के पोषण हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रयोग लायें. पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ 8 अप्रैल से किया गया था. रह मुख्यतः चार थीम पर आधारित था. पहला जीवन के प्रथम 1000 दिन, दुसरा लाभार्थी माडुयल को बढ़ावा देना, तीसरा समुदाय स्तर पर अति गंभीर कुपोषित बच्चे का प्रबंधन और चौथा बच्चों में मोटापा को कम करने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना.
समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पिछले 14 दिनों में 1 लाख से भी अधिक कार्यक्रमों का आयोजन आंगनबाड़ी, पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर किया गया. पाक कला प्रतियोगिता में कुल 10 परियोजना के 48 सहायिकाओं ने भाग लिया. पाक कला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लीलामुनी कुजूर आंगनबाड़ी केन्द्र पुलहातु-बी प्रखंड सदर रही. आंगनबाड़ी केंद्र खास जामदा 2 जम्बुवती देवी दूसरे नंबर पर और आंगनबाड़ी केन्द्र बड़ाजामदा-1 की मीरा देवी तीसरे नंबर पर रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।