उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 07:13 am, सूर्यास्त: 06:17 pm
शुक्रवार, पौष
Day: World Hindi Day
हर वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. यह दिन हिंदी भाषा के महत्व को वैश्विक स्तर पर पहचानने और उसे बढ़ावा देने के लिए समर्पित है. 2006 में भारतीय सरकार ने इस दिन को मनाने की घोषणा की थी, ताकि हिंदी भाषा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया जा सके और हिंदी बोलने वालों के बीच एकता और आपसी समझ को बढ़ावा दिया जा सके.
शहर में आज कहाँ क्या ?
डॉग शो
स्थान – आर्चरी ग्राउंड, जमशेदपुर
समय – सुबह 8:00 बजे
रवींद्र संगीत सम्मेलन
स्थान – रवींद्र भवन टैगोर सोसाईटी, जमशेदपुर
समय – शाम 6 बजे
एकादशी जागरण
स्थान – श्री राजस्थान भवन, डिमना रोड
समय – रात्रि 8:30 बजे
आज का पंचांग
10 जनवरी 2025, शुक्रवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – दक्षिणायण
# ऋतु – शरद
# मास – पौष
# पक्ष – शुक्ल
# तिथि – एकादशी
# नक्षत्र – कृत्तिका दोपहर 01:44 तक
# योग – सुभा दोपहर 02:36 तक
# राहु काल – सुबह 11:20 से 12:43 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:28 से 06:19 तक
# अमृत मुहूर्त – सुबह 11:26 से 12:57 तक
# व्रत – पुत्रदा एकादशी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।