उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 07:12 am, सूर्यास्त: 06:36 pm
शनिवार, माघ
Day: Propose Day
वेलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी प्रपोज डे का खास महत्व होता है. यह दिन खासतौर पर उन लोगों के लिए होता है जो अपने दिल की बात, अपने प्यार का इज़हार करना चाहते हैं. प्रपोज डे का उद्देश्य केवल प्यार का इज़हार करना ही नहीं, बल्कि एक दूसरे के प्रति सच्चे और सशक्त रिश्ते की शुरुआत करना भी है.
शहर में आज कहां क्या?
इंडस्ट्रियल & मशीनरी एक्सपो
स्थान – आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर
समय – सुबह 11 से 6.30 तक
कबड्डी प्रतियोगिता
स्थान – टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
समय – सुबह 11 बजे
निशान यात्रा
स्थान – शिव मंदिर, साकची
समय – दोपहर 2 बजे
भजनों की अमृत वर्षा
स्थान – शिव मंदिर, साकची
समय – रात 9 बजे से
आज का पंचांग
08 फरवरी 2025, शनिवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – शरद
# मास – माघ
# पक्ष – शुक्ल
# तिथि – एकादशी
# नक्षत्र – मृगशीर्ष शाम 06:06 तक
# योग – विधिरति दोपहर 02:03 तक
# राहु काल – सुबह 09:58 से 11:24 तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:26 से 06:17 तक
# अमृत मुहूर्त – सुबह 09:28 से 11:02 तक
# व्रत – जया एकादशी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।