उदित वाणी, प्रयागराज: पर्यटन मंत्रालय ने महाकुंभ 2025 को न केवल एक आध्यात्मिक समागम बल्कि वैश्विक पर्यटन का केंद्र बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं. यह ऐतिहासिक आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होगा. महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को प्रस्तुत करने का एक अनूठा अवसर है, जिसमें दुनिया भर से लाखों भक्त और पर्यटक शामिल होंगे.
अतुल्य भारत मंडप: भारत की संस्कृति का अनोखा अनुभव
महाकुंभ के दौरान पर्यटन मंत्रालय 5000 वर्ग फीट का “अतुल्य भारत मंडप” स्थापित करेगा. यह मंडप विदेशी पर्यटकों, शोधकर्ताओं, पत्रकारों और भारतीय प्रवासी समुदाय के लिए विशेष अनुभव प्रदान करेगा. यहां आगंतुक भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कुंभ मेले के महत्व को सजीव रूप में देख सकेंगे.
मंडप में “देखो अपना देश” नामक सर्वेक्षण भी होगा, जिसमें पर्यटक भारत के अपने पसंदीदा स्थलों के लिए वोट कर सकेंगे.
बहुभाषीय टोल-फ्री सेवा: अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की सुविधा
विदेशी और घरेलू पर्यटकों की मदद के लिए पर्यटन मंत्रालय ने एक समर्पित टोल-फ्री पर्यटक इन्फोलाइन (1800111363 या 1363) शुरू की है. यह सेवा 10 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं और प्रमुख भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे विदेशी आगंतुकों की यात्रा आसान और यादगार बनेगी.
सोशल मीडिया अभियान: डिजिटल प्रचार का नया आयाम
महाकुंभ को वैश्विक मंच पर प्रचारित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने #महाकुंभ2025 और #स्पिरिचुअलप्रयागराज जैसे हैशटैग के साथ एक व्यापक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है. लोगों को इस आयोजन से जुड़े अनुभव साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
प्रतियोगिताएं, सहयोगी पोस्ट और डिजिटल गतिविधियां इस उत्सव की दृश्यता को बढ़ाएंगी और अधिक से अधिक लोगों को इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेंगी.
लग्जरी आवास और यात्रा की सुविधा
पर्यटन मंत्रालय ने यूपीएसटीडीसी, आईआरसीटीसी और आईटीडीसी जैसे संस्थानों के साथ मिलकर क्यूरेटेड टूर पैकेज और लग्जरी आवास विकल्प तैयार किए हैं. प्रयागराज में टेंट सिटी में 80 लग्जरी आवास बनाए गए हैं. इसके अलावा, एलायंस एयर के साथ साझेदारी कर देश के विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए हवाई सेवाएं बढ़ाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों को निर्बाध यात्रा का अनुभव मिलेगा.
महाकुंभ की भव्यता को कैमरे में कैद करने की योजना
महाकुंभ 2025 की भव्यता और आध्यात्मिकता को विश्व मंच पर प्रस्तुत करने के लिए एक व्यापक फोटोशूट और वीडियोग्राफी परियोजना शुरू की जाएगी. ये दृश्य अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए जाएंगे, जिससे प्रयागराज की पर्यटन क्षमता को और बल मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।