उदित वाणी, प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के दौरान एक अनोखी छवि सामने आई है, जहां IITian बाबा उर्फ अभय सिंह अपने अनोखे अंदाज में भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर नृत्य करते नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.
IITian से बाबा बनने का सफर
हरियाणा में जन्मे और IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले अभय सिंह ने जीवन में एक बड़ा मोड़ लेते हुए संन्यास का रास्ता चुना. जूना अखाड़ा से जुड़े बाबा अब भोलेनाथ की भक्ति में डूबे रहते हैं. बाबा ने अपने जीवन में फोटोग्राफी भी सीखी, लेकिन सांसारिक मोह-माया को त्यागकर ईश्वर की भक्ति को अपनाया.
वायरल वीडियो में भक्ति और मस्ती का मेल
वायरल वीडियो में बाबा को भोलेनाथ के भजन पर ‘पग घुंघरू बांध मीरा नाची रे’ की तर्ज पर झूमते देखा जा सकता है. उनके डांस स्टेप्स ने महाकुंभ में आए भक्तों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का दिल जीत लिया है. बाबा के इस नृत्य को देखकर शिविर में मौजूद लोग तालियां बजाते और आनंद में झूमते नजर आए.
“ ..लोग कहें मीरा भई बावरी, सास कहे कुल नासी रे।”
वही पग घुंघरू बांध IITian बाबा भी आज खूब नाचे।
किसी की प्रभु भक्ति की मस्ती का मज़ाक बनाना कहाँ तक उचित है? pic.twitter.com/NDGvwxqcGY
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) January 17, 2025
सोशल मीडिया पर चर्चाएं
बाबा का वीडियो शेयर करते हुए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा,
“लोग कहें मीरा भई बावरी, सास कहे कुल नासी रे. वही पग घुंघरू बांध IITian बाबा भी आज खूब नाचे. किसी की प्रभु भक्ति की मस्ती का मजाक बनाना कहां तक उचित है?”
इस पोस्ट के बाद बाबा के नृत्य को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. लोग उनकी भक्ति और नृत्य के अनोखे अंदाज की सराहना कर रहे हैं.
भक्ति में डूबे बाबा ने क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए बाबा ने कहा, “भोलेनाथ की भक्ति ही मेरा जीवन है. मैं जो कुछ भी करता हूं, वह उन्हीं के प्रति समर्पण है. मुझे खुशी है कि मेरा नृत्य लोगों को खुश कर रहा है और उन्हें भक्ति की ओर प्रेरित कर रहा है.”
महाकुंभ के पवित्र वातावरण में IITian बाबा का यह भक्ति से भरपूर नृत्य न केवल भक्ति और उत्साह का प्रतीक है, बल्कि जीवन के प्रति उनकी अनोखी दृष्टि को भी दर्शाता है. उनका यह वीडियो यह संदेश देता है कि भक्ति में मस्ती और समर्पण का मेल किसी को भी आनंदित कर सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।