उदित वाणी, जमशेदपुर: भारतीय धातु संस्थान (IIM) के जमशेदपुर चैप्टर ने 28 मार्च को शाम 6:15 बजे सीएफई ऑडिटोरियम, जमशेदपुर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. एनआईटी जमशेदपुर के एमएमई विभाग के प्रोफेसर और IIM जमशेदपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद, विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया.
पुरस्कार प्राप्तकर्ता:
डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा, टाटा स्टील लिमिटेड: IIM ओपी जिंदल गोल्ड मेडल, IIM पुरस्कार – 2024 के प्राप्तकर्ता.
डॉ. बिराज कुमार साहू, सीएसआईआर-एनएमएल: युवा धातुकर्मी पुरस्कार – धातुविज्ञान, राष्ट्रीय धातुकर्मी पुरस्कार – 2023 के प्राप्तकर्ता.
सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार, IIM ATM 2024 के प्राप्तकर्ता:
अनिरुद्ध रॉय, टाटा स्टील लिमिटेड.
गद्दामी दीवंदना, टाटा स्टील लिमिटेड.
अकास्मिता बिस्वाल, टाटा स्टील लिमिटेड.
धर्मेंद्र कुमार रजक.
आशीष मुखर्जी.
प्रसाद कोप्पार्थी.msme.iith.ac.in
रवि गोलानी.
सुकान्त बड़ाईक.
सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार के प्राप्तकर्ता:
रवि गोलानी, टाटा स्टील लिमिटेड.
निशा सिन्हा, टाटा स्टील लिमिटेड.
आर.एल. प्रहरशा, जमीपोल.
अनुश्री नाग, टाटा स्टील लिमिटेड.
डॉ.पौलमी माजी, एनआईटी-जमशेदपुर: एम.एस. खान मेमोरियल पुरस्कार के प्राप्तकर्ता.
समारोह में बड़ी संख्या में IIM के सदस्य, टाटा स्टील और एनआईटी जमशेदपुर के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।