उदित वाणी, चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का विधिवत उद्घाटन विधायक सविता महतो ने दीप प्रज्वलन और फीता काटकर किया. यह मेला राज्य सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय स्वास्थ्य मेले के तहत आयोजित किया गया था.
स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य
इस अवसर पर विधायक सविता महतो ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य आम जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. उन्होंने कहा कि लोग बड़ी संख्या में इन मेलों में शामिल होकर स्वास्थ्य जांच करा रहे हैं और निशुल्क दवाएं भी प्राप्त कर रहे हैं.
विधायक ने जनता से अपील की कि इस तरह के आयोजनों में अधिक से अधिक लोग भाग लें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
नि:शुल्क सेवाओं की उपलब्धता
स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विशेष स्टॉल लगाए गए थे. इन स्टॉलों में ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट सहित कई अन्य जांच और सेवाएं प्रदान की गईं.
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा, जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी, राखोहरी सिंह मुंडा, काबलु महतो, निताई उरांव, अभय यादव, समेत कई चिकित्सक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।