उदित वाणी, चांडिल: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें विधायक सविता महतो ने हिस्सा लिया. उन्होंने चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू और ईचागढ़ प्रखंड के कई गांवों में संकीर्तन मंडप में जाकर दर्शन किए.
गांव-गांव में भक्ति की गूंज
विधायक सविता महतो चांडिल के चौका, चौवलीबासा, रुदिया, आसनबनी, ईचागढ़ के धाटिया, देवलटांड, कुकड़ू के डाटम, जारगो महादेवबेड़ा और नीमडीह के नीमडीह गांव पहुंचीं. संकीर्तन मंडप में माथा टेककर उन्होंने क्षेत्र की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की.
धार्मिक आयोजनों से बढ़ेगी समृद्धि
विधायक ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन गांव में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाते हैं. इससे सामाजिक एकता भी मजबूत होती है.
ग्रामीणों से संवाद, समस्याओं का समाधान
संकीर्तन के दौरान विधायक ने गांव की महिलाओं से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया.
भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति
इस अवसर पर काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, कृष्णा महतो, अर्जुन सिंह मुंडा, समर भुईंया, हीरालाल महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, पुरुष और महिलाएं उपस्थित थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।