उदित वाणी, नई दिल्ली: भारत की अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी और महारत्न, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL), ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन स्टील की आपूर्ति की है. इस आपूर्ति में चेकर्ड प्लेट, हॉट स्ट्रिप मिल प्लेट, माइल्ड स्टील प्लेट, एंगल और जॉइस्ट शामिल हैं.
सेल का महाकुंभ के साथ जुड़ाव
सेल का महाकुंभ मेले के साथ यह संबंध नया नहीं है. इससे पहले, 2013 के महाकुंभ मेले के दौरान भी कंपनी ने अपनी इस्पात आपूर्ति के जरिए सहयोग प्रदान किया था. यह योगदान इस भव्य आयोजन के प्रति सेल की प्रतिबद्धता और सतत समर्थन को दर्शाता है.
महाकुंभ 2025 के लिए इस्पात का उपयोग
महाकुंभ मेला 2025 के दौरान, आपूर्ति किया गया स्टील विभिन्न अस्थायी संरचनाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इनमें निम्नलिखित प्रमुख निर्माण शामिल हैं:
पंटून पुल और मार्ग
अस्थायी स्टील पुल और फ्लाईओवर
सबस्टेशन और अन्य सुविधाएं
इस स्टील आपूर्ति का उपयोग उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), राज्य सेतु निगम, बिजली बोर्ड, और उनके आपूर्तिकर्ताओं द्वारा किया जाएगा.
राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक में सहयोग
सेल को इस विशाल आयोजन में अपनी भूमिका निभाने पर गर्व है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक परंपराओं का प्रतीक है. यह योगदान केवल महाकुंभ मेले के सुचारू संचालन तक सीमित नहीं है, बल्कि देश की सांस्कृतिक और सामाजिक भलाई को प्रोत्साहन देने का भी एक प्रयास है.
सेल की प्रतिबद्धता: बुनियादी ढांचे से परे
सेल, केवल स्टील उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी भारत के बुनियादी ढांचे को सशक्त करने के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी भागीदारी को भी प्राथमिकता देती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।