उदित वाणी, चांडिल: चांडिल अनुमंडल सभागार में सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) विकास कुमार राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए.
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी
सरायकेला जिले के सहायक समाहर्ता कुमार रजत ने बताया कि होली के दौरान क्षेत्र में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. साथ ही, हुड़दंगियों पर काबू पाने के लिए जिला बॉर्डर पर चेकपोस्ट बनाए जाएंगे, जहां तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ढाबों में बिक रही अवैध शराब, एसडीएम ने दिए कड़े निर्देश
बैठक के दौरान एसडीओ विकास कुमार राय ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि दौमुहानी पुल से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे कई ढाबों में खुलेआम नकली और अवैध शराब बेची जा रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है.
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि त्योहारों के दौरान मादक पदार्थों के सेवन से कई बार गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं, जिन्हें रोकना बेहद जरूरी है.
समाजसेवी ने डीजे पर प्रतिबंध का किया समर्थन
बैठक में समाजसेवी हिकीम चंद्र महतो ने भी अधिकारियों से आग्रह किया कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए ताकि होली का त्योहार शांति और मर्यादा के साथ मनाया जा सके.
बैठक में सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।