उदित वाणी, जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित हेमकुंड पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को मदर्स डे के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की माताओं को आमंत्रित कर उनके लिए विशेष आयोजन किए गए. हर मां को ‘बेस्ट मॉम अवॉर्ड’ और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय परिसर में इस आयोजन को लेकर उत्साह और भावनाओं का सुंदर समावेश देखने को मिला.
सजीव नृत्य और सांगीतिक प्रस्तुति ने छू लिया मन
कार्यक्रम में बच्चों और उनकी माताओं ने मिलकर मंच पर नृत्य और गीतों की प्रस्तुति दी. ‘मां-बेटा’ और ‘मां-बेटी’ की जोड़ी ने अपनी भावनाओं को नृत्य के माध्यम से व्यक्त किया, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. गीतों और खेलों के जरिए भी इस दिन को यादगार बना दिया गया.
हर मां होती है महान – पारस नाथ मिश्रा
कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक और शिक्षाविद पारस नाथ मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि मां केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एक संपूर्ण संसार है. हर मां अपने बच्चों के लिए जो करती है, वह अतुलनीय है. उन्होंने कहा – “दुनिया की हर मां बेस्ट मां होती है. कोई तुलना नहीं हो सकती उनके त्याग, धैर्य और प्रेम से.”
माताओं को मिला विशेष सम्मान
इस अवसर पर मिश्रा ने हर मां को ‘बेस्ट मॉम अवॉर्ड’ और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने सभी माताओं से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को केवल सुविधाएं ही नहीं, बल्कि अच्छे संस्कार, आत्मनिर्भरता और संघर्ष स्वीकार करने की क्षमता भी दें.
माताओं में दिखी खुशी और गर्व
हर मां अपने बच्चे के साथ इस अवसर का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही थी. स्कूल परिसर स्नेह, गर्व और आनंद से भरा नजर आया. सभी माताओं ने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह दिन उन्हें हमेशा याद रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।