उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हाॢदक शुभकामनाएँ. आपका जन्म तारीख 24 दिसम्बर है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है. आपका जन्मांक वृषभ व तुला राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप आजीवन वृहस्पति एवं शुक्र ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंंगे. आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा. आपकी स्मरणशक्ति श्रेष्ठ होगी. आपके कार्यों में अनिश्चितता का समावेश रहेगा. आपमें ईष्र्या की भावना अधिक रहेगी. भोग-विलासिता की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा. आपका गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. आप स्वाभिमानी भी होंगे. आप दूसरों की प्रगति देखकर उससे भी आगे निकल जाने हेतु प्रयत्नशील रहेंगे. शृंगार एवं सौन्दर्य के प्रति विशेष रुचि रहेगी. स्वार्थगुण आपमें विशेष रूप से विद्यमान रहेगा. आप जनसम्पर्क का लाभ प्राप्त कर सकेंगे. आपका मुख्य उद्देश्य सुख शान्ति का जीवन व्यतीत करना होगा. आप अपने निर्णय को दृढ़ता से कायम रख सकेंगे. आप किसी भी बात को सबके सामने स्पष्ट रूप से कहेंगे. आप एक ही बिन्दु पर ज्यादा देर तक स्थिर नहीं रह पायेंगे. आधुनिक वस्तुओं के क्रय में आप अधिक व्यय करेंगे. आपके विद्याध्ययन में व्यवधान रहेगा. अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना नियमित रूप से करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. साथ ही शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान भी करें. कनिष्ठा अंगुली में चाँदी का छल्ला धारण करें. तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का पालन करें. सदाचार का पालन करें.
आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं-
अटल बिहारी वाजपेयी (10th Prime Minister of India)
24 दिसम्बर, 1924
अनिल कपूर (Indian actor)
24 दिसम्बर, 1956
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ शुं शुक्राय नम:
- व्रत : शुक्रवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 6, 15, 24
- अंक : 4, 5, 8
- मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
- वर्ष : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
- रंग : हल्का नीला एवं सफेद
- जन्मरत्न : हीरा
- उपरत्न : सफेद पुखराज
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 अप्रैल से 21 मई, 23 सित. से 20 अक्टूबर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।