उदित वाणी, जमशेदपुर: 6 जनवरी, सोमवार को सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाशपर्व के अवसर पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. सीजीपीसी ने इस आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयारियां कर ली हैं. इस अवसर पर टेल्को गुरुद्वारा साहिब से नगर कीर्तन निकलेगा, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए साकची गुरुद्वारा साहिब तक पहुंचेगा.
नियमावली और आह्वान
सीजीपीसी ने इस आयोजन को लेकर एक नियमावली जारी की है, जिसके तहत सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे बसंती या नीली दस्तार और ओढ़नी धारण कर नगर कीर्तन में भाग लें. इस अपील में सीजीपीसी के प्रधान, सरदार भगवान सिंह ने कहा कि सभी श्रद्धालु गुरु गोबिंद सिंह जी के सम्मान में पारंपरिक परिधान पहनकर पालकी साहिब का स्वागत करें.
नगर कीर्तन का मार्ग और समय
नगर कीर्तन का आगाज सोमवार को सुबह 11:30 बजे टेल्को गुरुद्वारा से होगा. यह शोभायात्रा टाटा मोटर्स मेन गेट, नीलडीह गोलचक्कर, तार कंपनी, टिनप्लेट, गोलमुरी, आरडी टाटा गोलचक्कर और कालीमाटी रोड से होते हुए साकची गुरुद्वारा तक पहुंचेगी, जहां शाम 5 बजे यात्रा संपन्न होगी.
संगत की व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण
सभी गुरुद्वारों में विशेष शब्द-कीर्तन और लंगर की व्यवस्था की जाएगी. नगर कीर्तन के ट्रैफिक की जिम्मेदारी सेंट्रल सिंह नौजवान सभा के पास होगी, जो सुनिश्चित करेगी कि सभी नियमों का पालन हो. नगर कीर्तन के दौरान किसी भी प्रकार के बुलेट से पटाखे फोड़ने पर भी मनाही रहेगी.
महिलाओं के लिए परिधान की सलाह
सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा ने महिलाओं से अपील की है कि वे पारंपरिक परिधान धारण करें और प्लाजो या पारदर्शी वस्त्रों से बचें. इस आयोजन में शामिल होने वाले सभी महिला श्रद्धालुओं को इस परंपरा का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया है.
श्री गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाशपर्व पर स्कूलों में अवकाश की मांग
सीजीपीसी ने जिले के उपायुक्त से पत्र लिखकर 6 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग की है. इस पत्र में कहा गया है कि इस दिन बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग नगर कीर्तन में शामिल होते हैं और यह एक धार्मिक अवसर है, जिसके कारण बच्चों को अवकाश देना आवश्यक है.
साकची में प्रभात फेरी
सिख समुदाय के इस विशेष दिन को समर्पित करते हुए साकची गुरुद्वारा क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया. इस फेरी में श्रद्धालु सड़कों पर पैदल चलते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी की स्तुति कर रहे थे. यह फेरी 5 जनवरी तक साकची के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।