उदित वाणी, जमशेदपुर: गोपबंधु विद्यापीठ, टेल्को में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के सचिव वृंदावन साहू, कोषाध्यक्ष हरेंद्र कुमार और प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी द्वारा बैलून उड़ाकर किया गया. साथ ही, विद्यार्थियों ने मसाल जलाकर खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक रूप से आगाज किया.
प्रतियोगिताओं की विविधता
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कई प्रकार की खेल गतिविधियों में भाग लिया. प्रमुख प्रतियोगिताओं में बैलेंस रेस, मेंढक दौड़, रेडी फॉर स्कूल, कंगारू रेस, 100 मीटर दौड़, खो-खो, 200 मीटर दौड़, कैंडल रेस, कबड्डी, ब्राइडल मेकअप रेस, बकेट रेस आदि शामिल थे.
प्राचार्य का उद्देश्य
प्राचार्य संजीव कुमार तिवारी ने कहा, “हमारा मुख्य उद्देश्य है विद्यार्थियों को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सबल बनाना.” इस वर्ष कक्षा नर्सरी से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया, जो इस आयोजन की विशेषता थी.
शानदार प्रदर्शन और पुरस्कार वितरण
प्रतियोगिता के समापन पर, विद्यार्थियों द्वारा ड्रिल डांस और परेड का शानदार प्रदर्शन किया गया. विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने के लिए विद्यालय के सचिव वृंदावन साहू, उपप्राचार्य मंजू कुमारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी भी उपस्थित थे.
विजेता प्रतिभागियों की सूची
बैलेंस रेस में सिया लोहार, मेंढक दौड़ में आशीष सुंडी, रेडी फॉर स्कूल में सिंथिया प्रभात देवगन, कंगारू रेस में राजवीर मुखी, 100 मीटर दौड़ (बालिका समूह) में धनुश्री महतो और 100 मीटर दौड़ (बालक समूह) में सूरज सोय विजेता रहे.
यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों के शारीरिक विकास के लिए एक मंच प्रदान करती है, बल्कि उन्हें टीम भावना और आत्मविश्वास भी सिखाती है. इस आयोजन ने विद्यालय की विविधता और संस्कृति को भी प्रदर्शित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।