उदित वाणी, जमशेदपुर: गीता थिएटर के सचिव ने जानकारी दी कि कल, 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस और गीता थिएटर के स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर गीता थिएटर के कार्यों और उसकी सामाजिक पहलुओं को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
गीता थिएटर की यात्रा
सन् 2018 में गीता थिएटर की शुरुआत जमशेदपुर के दो युवा रंगमंच कलाकारों ने की थी. आज, सात साल बाद यह नाट्य दल 50 से अधिक कलाकारों का एक मजबूत समूह बन चुका है. इन वर्षों में, गीता थिएटर ने विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं के माध्यम से कला के जरिए समाज सेवा की है. चुनावों के दौरान राजनीतिक पार्टियों के लिए नुक्कड़ नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. साथ ही, गीता थिएटर ने 10 से अधिक अखिल भारतीय नाट्य महोत्सवों में हिस्सा लिया और हिंदी, भोजपुरी तथा झारखंडी भाषाओं में नाटकों का मंचन कर पुरस्कार प्राप्त किए हैं.
समाज सेवा में गीता थिएटर की भूमिका
गीता थिएटर के कलाकारों ने महामारी के दौरान भी जन जागरूकता का काम किया. कोविड वैक्सीनेशन को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया और लॉकडाउन के दौरान समाज के बीच जागरूकता फैलाने के लिए कई प्रयास किए. 2022 में गीता थिएटर ने सिविल डिफेंस जमशेदपुर के साथ मिलकर नशा मुक्ति अभियान भी चलाया, जो जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों के तहत चलाया गया. इसके अलावा, गीता थिएटर ने टाटा स्टील, क्रॉस लिमिटेड और रुंगटा माइंस जैसी उद्योग कंपनियों के लिए भी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए.
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
गीता थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने बताया कि उनका उद्देश्य युवाओं को रंगमंच कला के महत्व को समझाना है. उन्होंने यह भी कहा कि रंगमंच केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक शक्तिशाली माध्यम है. गीता कुमारी ने यह भी कहा कि गीता थिएटर ने स्लम बस्तियों में रहने वाले युवाओं को नाटकों के माध्यम से नशे की दुनिया से बाहर निकाला और उन्हें अपनी कला की पहचान दिलाई.
विश्व रंगमंच दिवस पर सम्मान समारोह
गीता थिएटर के सात साल पूरे होने पर, कल विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर, संगठन के युवा सदस्यों को सम्मान पत्र देकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही, नव युवाओं को रंगमंच कला के महत्व को पहचानने और उसे समझने की दिशा में सशक्त प्रयास किए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।