उदित वाणी, आदित्यपुर: अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित ज्योति कलश रथ यात्रा ने शुक्रवार को आदित्यपुर-2 स्थित गायत्री मंदिर से अपनी आध्यात्मिक यात्रा आरंभ की. यह यात्रा धार्मिक श्रद्धा और एकता का प्रतीक बनी हुई है.
तीन दिवसीय यात्रा का सफल आयोजन
ज्योति कलश रथ यात्रा ने आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक प्रेरणा दी. यह रथ एमआईजी मैदान मंदिर, आसंगी बस्ती, कृष्णापुर बस्ती काली मंदिर, इच्छापुर और न्यू एमआईजी कॉलोनी मैदान जैसे स्थलों तक पहुंचा.
अगला पड़ाव: हरिओम नगर और अन्य क्षेत्र
शनिवार को रथ यात्रा हरिओम नगर के विभिन्न मंदिरों में जाएगी. इसके साथ ही यह बैंक कॉलोनी, माँझी टोला बस्ती काली मंदिर और एस टाइप महावीर मंदिर का भी भ्रमण करेगी.
श्रद्धालुओं में उत्साह
गायत्री परिवार के इस आयोजन ने क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल बना दिया है. हर क्षेत्र में भक्तजन रथ यात्रा का स्वागत कर रहे हैं और इस आध्यात्मिक यात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को प्रेरित महसूस कर रहे हैं.
एकता और धर्म का संदेश
ज्योति कलश रथ यात्रा ने सामाजिक एकता और धर्म के महत्व का संदेश दिया है. यह यात्रा आध्यात्मिकता को प्रोत्साहित करते हुए श्रद्धालुओं को गायत्री परिवार के उद्देश्यों से जोड़ने का काम कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।