उदित वाणी, जमशेदपुर: इस वर्ष भी पिछले साल की तरह, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता जी के नेतृत्व में स्वर्णरेखा आरती आयोजन समिति द्वारा “आस्था का संगम” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आयोजन की संरक्षकता कर रहे बन्ना गुप्ता ने अपनी उनकी देखरेख में घाट की सफाई करवाई है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो.
शिवरात्रि के अवसर पर विशेष आयोजन
शिवरात्रि के पावन अवसर पर इस वर्ष भी विशेष आयोजन किया जा रहा है. खासतौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए जो कुंभ मेला नहीं जा पाए हैं, स्वर्णरेखा घाट पर संध्या बेला में मनमोहक आरती का आयोजन किया जाएगा. काशी के प्रसिद्ध आचार्य मोहित जी के नेतृत्व में बनारस के अस्सी घाट के पंडितों द्वारा भव्य स्वर्णरेखा आरती की जाएगी. इसके बाद स्थानीय पुरोहितों की देखरेख में नदी पूजन भी किया जाएगा.
आकर्षक कार्यक्रम और विशेष आकर्षण
कार्यक्रम की शुरुआत संध्या 5 बजे नदी पूजन से होगी, जिसके बाद भव्य आरती का आयोजन होगा. इस दौरान श्रद्धालु अलौकिक पुष्प वर्षा और शानदार आतिशबाजी का भी आनंद ले सकेंगे. आयोजन समिति के मनोज झा ने यह भी बताया कि इस बार एक लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना है. कार्यक्रम में शिव जी से जुड़ी कलाकृतियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र बनेंगी, और साथ ही स्थानीय कलाकार भजनों की अमृत वर्षा करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।