उदित वाणी, प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ के 45वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता रहा है. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर संगम तट पर भारी भीड़ देखी जा रही है. देर रात से ही भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया था, और अब ब्रह्म मुहूर्त में संगम पर भक्तों की भीड़ तेजी से बढ़ रही है. मेला प्रशासन ने लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन के लिए विशेष तैयारियां की हैं. अब तक 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं.
तिलक लगाने वाले कमाई में जुटे हैं
महाकुंभ के दौरान तिलक लगाने वालों की भी किस्मत चमक गई है. पंडित ब्रजबिहारी, जो यूपी फेडरेशन में काम करते हैं, पिछले एक महीने से अपना ऑफिस छोड़कर तिलक लगाने में जुटे हुए हैं. उनका कहना है कि महाकुंभ में बैठकर उन्होंने बिना समय सारणी का पालन किए ही अच्छी कमाई की है. संगम किनारे बैठकर तिलक लगाने वाले पंडितों के पास श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रहती है. पंडित ब्रजबिहारी खुश हैं कि इस पवित्र आयोजन के दौरान वे अच्छी कमाई कर रहे हैं.
रेलवे स्टेशन से संगम जाने वाले रास्ते पर पुलिस की सख्ती
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज रेलवे स्टेशन से संगम जाने वाले रास्ते को पुलिस ने कुछ समय के लिए रोक दिया. 15 मिनटों के लिए इस मार्ग को अवरुद्ध किया गया था, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. जैसे ही घाट पर भीड़ कम हुई, श्रद्धालुओं को मार्ग पर छोड़ा गया.
हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा और योगी सरकार का सम्मान
महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सनातन आस्था का सम्मान करते हुए श्रद्धालुओं और संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई. इस अनूठे दृश्य को देखकर श्रद्धालु गदगद हो गए और इसे एक सुखद अनुभव बताया. योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं और संतों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस पर्व को लोक कल्याण के लिए प्रेरणा देने वाला बताया.
महाकुंभ के धार्मिक अनुष्ठान और स्वामी अवधेशानंद गिरि का संदेश
महाशिवरात्रि के दिन कुम्भ के धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण होंगे. जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने कहा कि महाकुंभ का आयोजन विश्व में अनूठा है, जिसमें अब तक 64 करोड़ लोग शामिल हो चुके हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी. महाशिवरात्रि के पूजन के साथ महाकुंभ की परंपराएं संपन्न हो जाएंगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।