सूर्योदय: 5:05 am, सूर्यास्त: 6:19 pm
जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कांप्लेक्स में समर कैंप (31 मई तक)
बैडमिंटन और तैराकी के अलावा अन्य खेलों के लिए सुबह 06.00 बजे से सुबह 08.00 बजे तक
तैराकी – सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
बैडमिंटन- सुबह 06.00 बजे से – सुबह 10.00 बजे तक
स्थान : टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स
अच्छे कर्म सेवक ट्रस्ट के द्वारा स्व. परमेश्वरी देवी सोंथालिया की स्मृति में रक्तदान शिविर
स्थान : जमशेदपुर ब्लड बैंक
समय: सुबह 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (क्रिटिकल कैंसर और थैलीसीमिया मरीजों की सहायतार्थ)
समय : सुबह 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक
स्थान : जमशेदपुर ब्लड बैंक
आयोजक: मारवाड़ी युवा मंच की आकृति व्हील्स कालीमाटी शाखा
रक्तदान अभियान आगामी 29 जून तक प्रतिदिन चलेगा. रक्तदान को इच्छुक लोग 8757519639, 62015-25373, 7070077724 पर संपर्क कर सकते है.
मारवाड़ी महिला मंच का दो दिवसीय ‘समरकूल’ एग्जिबिशन (प्रर्दशनी सह बिक्री मेला) उद्घाटन का
स्थान : अग्रसेन भवन के वातानुकूलित हॉल में
समय: सुबह 11:30 बजे से
मुख्य अतिथि : मंजू खंडेलवाल, प्रांतीय अध्यक्ष, मारवाड़ी महिला मंच
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की बैठक
(झारखंड में प्रस्तावित बाजार समिति शुल्क के विरोध में)
स्थान : चैंबर भवन, बिस्टुपुर
समय: शाम 6.00 बजे
सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला CSIR-NML द्वारा ‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत 1 मई से आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा का अंतिम दिन
माधुरी दीक्षित की जन्मदिन के उपलक्ष्य में माधुरी फैन पप्पू सरदार द्धारा दिन भर लोगों के बीच निशुल्क आइस्क्रीम दी जायेगी, शाम को चाट का वितरण.
स्थान : मनोहर चाट, साकची
महत्वपूर्ण दिवस:
परिवारों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
कूर्मावतार जयंती
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।