कब्रों को सजाने के लिए गेंदा, रजनीगंधा की जमकर खरीदारी
उदित वाणी, जमशेदपुर : रविवार को मसीह विश्वासियों द्वारा ईस्टर का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. शनिवार को इस पर्व की तैयारियों को लेकर शहर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय और उत्सवमय रहा.
मसीही समाज के लोगों ने अपने घरों, चर्चों और कब्रिस्तानों को विशेष रूप से सजाया. ईस्टर को लेकर जीईएल चर्च, संत जॉर्ज चर्च, संत जोसफ चर्च सहित सभी प्रमुख चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं, कब्रिस्तानों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और फूलों से सजावट का कार्य भी बड़े स्तर पर किया गया. लोग अपने परिजनों की कब्रों को सजाने के लिए गेंदा, रजनीगंधा और अन्य फूलों की जमकर खरीदारी करते नजर आए. मोमबत्तियों की भी अच्छी खासी बिक्री हुई.
पुण्य शनिवार की रात हुई विशेष प्रार्थना :
शनिवार रात 10 बजे से लुपिता चर्च, चर्च ऑफ़ ग्वादलुपे टेल्को व संत जोसफ चर्च में पुण्य शनिवार को लेकर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इसमें प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की प्रतीक्षा में बड़ी संख्या में मसीही विश्वासियों ने भाग लिया. रातभर चलने वाली प्रार्थना में प्रभु के बलिदान और पुनरुत्थान पर चिंतन की गई.
रविवार को सुबह होगी विशेष मिस्सा पूजाः
रविवार की सुबह छह बजे से सभी चर्चों में विशेष मिस्सा अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. जीईएल और सीएनआई चर्च के कब्रिस्तानों में अहले सुबह बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर कब्रों में प्रार्थना करेंगे और पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दुआ करेंगे. साथ ही यीशु के पुनरुत्थान का पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।