उदितवाणी, चांडिल: चांडिल प्रखंड के तामुलिया पंचायत स्थित डोबो संग्राम संघ फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा आयोजित टुसू मेला में स्थानीय और आसपास के गांवों के लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए. यह मेला स्व. लोबो महतो की स्मृति में हर साल आयोजित किया जाता है, जो कपाली ओपी क्षेत्र का सबसे बड़ा टुसू मेला है.
मुख्य अतिथि का स्वागत और ग्रामीणों की उमड़ी भीड़
मेले में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो उपस्थित थे, जिनका मेला कमिटी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया और मेले में झारखंडी संस्कृति के साथ आदिवासी नृत्य का आनंद लिया. मेला आयोजन के दौरान टुसू प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें आस-पास के गांवों की कुल 10 टुसू प्रतिमाएं शामिल हुईं.
टुसू प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण
टुसू प्रतियोगिता में गौरी की अलका सरदार एंड टीम ने पहला पुरस्कार जीता, जिसे मेला कमिटी ने 10 हजार रुपये के साथ प्रदान किया. वहीं, बोटा (बोड़ाम) को दूसरा पुरस्कार 8 हजार रुपये, नामो धारनीगोड़ा को तीसरा पुरस्कार 6 हजार रुपये और रुगड़ी को चौथा पुरस्कार 4 हजार रुपये दिया गया. अन्य सभी चौड़ल और टुसू प्रतिमाओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
अंजली महतो की प्रस्तुति ने सभी को किया मंत्रमुग्ध
मेले के दौरान पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से आई सुप्रसिद्ध कलाकार अंजली महतो की टीम ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. उनके प्रदर्शन ने मेले की रौनक को और भी बढ़ा दिया.
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर तामुलिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्रनाथ सिंह, वार्ड सदस्य शंकर सिंह, मेला कमिटी से स्व. लोबो महतो के पौत्र साधिन महतो, भरत चन्द्र महतो, जितेन महतो, बाबूराम महतो, भूषण महतो, पंकज महतो, गुरुचरण महतो, देवाशीष महतो और दलगोविंद घोष समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।