उदित वाणी, जमशेदपुर: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को डीबीएस कॉलेज में सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के उपलक्ष में सोशल साइंस क्लब की संचालिका पूनम कुमारी एवम सदस्यों द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान और दीप प्रज्वलन के साथ हुई.
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्या ,उपप्राचार्य शिक्षक गण और सभी विद्यार्थी सम्मिलित थे. नेताजी के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान आधारित व्याख्यान का आयोजन किया गया.
“नेताजी के जीवन और स्वतंत्रता संग्राम” विषय पर भाषण विद्यार्थी पूनम के द्वारा दी गई. पीपीटी की प्रस्तुति पूजा पॉल, अंकुर और अनिका मंजर के द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें उनके बलिदान और नेतृत्व क्षमता को दर्शाया गया. ममोनी तथा रितु ने कविता के माध्यम से नेताजी को श्रद्धांजलि दी.
प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता द्वारा नेताजी के जीवन से जुड़ी सच्ची घटनाओं का विवरण दिया गया . उन्होंने रानी झाँसी रेजिमेंट की आशा सान से द्वारा लिखे संस्मरणों के आधार पर नेताजी को जितना जाना वह छात्रों से साझा किया.
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका के द्वारा किया गया. इस आयोजन ने विद्यार्थियों में देशभक्ति और नेताजी के आदर्शों के प्रति गहरी प्रेरणा जगाई.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधन समिति के सदस्यों ,सभी शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।