उदित वाणी, कांड्रा: शनिवार को उमेश नगर स्थित दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बड़ों की अहमियत, पर्यावरण संरक्षण और जीवन के विभिन्न रसों पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चांडिल सीजेएम रवि प्रकाश तिवारी और एसडीएम विकास राय शामिल हुए, जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
सामाजिक एवं पर्यावरणीय संदेश
कार्यक्रम में कक्षा प्री-नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने अपने माता-पिता, दादा-दादी और नाना-नानी के प्रति प्रेम और सम्मान प्रदर्शित किया. वहीं कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों ने जल, वायु संरक्षण और प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम पर अपनी प्रस्तुति दी.
जीवन के रसों पर आधारित प्रस्तुति
कक्षा छह से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने जीवन के विभिन्न रसों – हास्य, वीर, शांत, रौद्र, भयानक, करुण और शांत रस पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं. सभी विद्यार्थियों ने उत्साह और जोश के साथ इन प्रस्तुतियों में भाग लिया.
उत्कृष्टता का सम्मान
इस अवसर पर शैक्षणिक क्षेत्र में कक्षा प्री-नर्सरी से बारहवीं तक के सर्वोत्तम विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. विशिष्ट अतिथि चांडिल सीओ अमित श्रीवास्तव, प्रबंधन के आरके शर्मा, प्रधूम बेरीबाल और स्कूल मैनेजमेंट ने विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्टता पर बधाई दी और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की.
प्राचार्या का संदेश
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शंपा बनर्जी ने कहा, “हमें विद्यार्थियों की प्रतिभा और भावनात्मक सोच पर गर्व है. इस प्रकार की प्रस्तुतियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और जीवन में नैतिक मूल्यों की अहमियत को समझाने में मदद करती हैं.” अंत में शिक्षकों की देखरेख में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।