उदित वाणी, झारखंड: ऐतिहासिक बिसुआ मेले का शुभारंभ मंगलवार को बसंतराय तालाब में आस्था की डुबकी के साथ हुआ. इस अवसर पर झारखंड सरकार के उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने मेले में शिरकत की और इसे राज्य की सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग बताया.
मंत्री यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि बिसुआ मेले को राजकीय मेला का दर्जा प्रदान किया जाएगा, ताकि इसकी ऐतिहासिकता, परंपरा और सांस्कृतिक महत्व को राज्य स्तर पर पहचान मिल सके. उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है.
बसंतराय तालाब में हर वर्ष की भांति इस बार भी सफाहोड़ समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्रित हुए और पूजा-अर्चना की. मेले में शामिल श्रद्धालुओं और आगंतुकों के उत्साह के बीच पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी झलक देखने को मिली.
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
यह मेला न केवल गोड्डा जिले की पहचान बन चुका है, बल्कि राज्य के अन्य हिस्सों से भी श्रद्धालु और पर्यटक इसमें भाग लेते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।