उदित वाणी, मुंबई: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा के बीच एक नया सनातन नवाचार प्रारंभ किया गया है. इस विशेष पहल के तहत, होली के अवसर पर रंगभरी एकादशी से पहले बाबा काशी विश्वनाथ से श्री कृष्ण जन्मस्थान मथुरा के लड्डू गोपाल को उपहार भेजे गए हैं. इसके साथ ही, लड्डू गोपाल ने भी श्री काशी विश्वनाथ को उपहारों से सम्मानित किया है. यह अद्भुत पहल दोनों धामों के बीच एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंध को प्रगाढ़ करने का प्रतीक बन गई है.

धामों के बीच आदान-प्रदान की प्रक्रिया
काशी विश्वनाथ के सीईओ विश्व भूषण ने मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा और गोपेश्वर चतुर्वेदी से बातचीत की और इस आयोजन के महत्व पर चर्चा की. शनिवार को विधि-विधान से उपहार सामग्री श्री विश्वेश्वर को अर्पित की गई और बाद में साज-सज्जा के साथ यह उपहार मथुरा भेजे गए. इस बार होली के अवसर पर बाबा काशी विश्वनाथ श्री कृष्ण जन्मभूमि के गुलाल से होली खेलेंगे, वहीं मथुरा में लड्डू गोपाल के लिए भी बाबा के दरबार से भस्म और गुलाल भेजे जाएंगे.

भव्य यात्रा का आयोजन
8 मार्च को फाल्गुन शुक्ल नवमी के दिन मथुरा से काशी के लिए एक भव्य यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें गुलाल और अन्य सामग्री काशी भेजी गई. इस यात्रा में भगवान श्री केशवदेव, मां योगमाया, श्री गर्भ गृह और भागवत भवन स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर होते हुए यह सामान श्री कृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार तक पहुंचेगा. जहां से दिव्य होली प्रसाद काशी विश्वनाथ धाम के लिए भेजा जाएगा.
रंगभरी एकादशी पर विशेष आयोजन
रंगभरी एकादशी पर 10 मार्च को बाबा काशी विश्वनाथ और भगवती अन्नपूर्णा श्री कृष्ण जन्मभूमि के गुलाल से होली खेलकर भक्तों को दर्शन देंगे. श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे श्री राधाकृष्ण युगल सरकार के भाव से गुलाल, पटुका, पिचकारी और गुजिया प्रसाद काशी विश्वनाथ धाम की भव्य यात्रा के साथ भेजे जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।